Ground Zero Box Office Collection Day 1: बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इमरान हाशमी सेल्फी और टाइगर 3 के करीब 2 साल बाद थिएटर्स में फिर से लौटे हैं. ये फिल्म बीएसएफ के बेस्ट मिशन पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा गया था.

हाल में ही पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. ऐसे में आतंकियों से निपटती इंडियन फोर्स की सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म रिलीज हुई है. तो चलिए जानते हैं कि इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया है.

ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तेजस प्रभा के डायरेक्शन में बनी इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो ने पहले दिन शाम 10:15 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, 1.27 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

जाट और केसरी 2 vs ग्राउंड जीरो में किसका पलड़ा भारी

जाट को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी सनी देओल की फिल्म 16वें दिन भी 1 करोड़ का कलेक्शन करने की ओर बढ़ रही है. तो वहीं एक हफ्ते पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी 2 आज यानी 8वें दिन 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. ऐसे में ग्राउंड जीरो का कलेक्शन इन दोनों फिल्मों के सामने कमजोर दिख रहा है. साफ है कि जो दर्शक ग्राउंड जीरो को मिलने चाहिए थे उनके पास पहले से ही दो और भी बड़ी फिल्मों के विकल्प हैं.

कैसी है ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी ने रियल लाइफ हीरो की कहानी में लीड भूमिका निभाई है. उन्होंने अपना काम बेहतरीन किया है लेकिन रिव्यूवर्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी दर्शकों में इमोशन जगाने में नाकाम साबित हुई है. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को सिर्फ डेढ़ स्टार देते हुए लिखा है- ग्राउंड जीरो कश्मीर पर बनी एक बेहद कमजोर फिल्म है जिसमें अच्छी कहानी को बिना इमोशन के बनाकर बर्बाद कर दिया गया है.