Ground Zero Box Office Collection Day 1: 'केसरी 2'-'जाट' का मुकाबला नहीं कर पाई ‘ग्राउंड जीरो’, ओपनिंग रही ठंडी, पहले दिन बस इतना किया कलेक्शन
Ground Zero Box Office Collection: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. इसी के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ की ओपनिंग काफी फीकी हुई है.

Ground Zero Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी स्टारर वॉर ड्रामा ‘ग्राउंड जीरो’ शुक्रवार, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज़ से पहले ही इस फ़िल्म के बारे में ज्यादा बज नहीं था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे मिक्स्ड रिव्यू मिला है और इसका वर्ड-ऑफ-माउथ भी पॉजिटिव नहीं है इस कारण इसकी शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई है. इसी के साथ पहले दिन की कमाई के अनुमान सामने आ चुके हैं, और इसने इमरान की पिछली बॉक्स ऑफ़िस डिजास्टर सेल्फी से भी कम कमाई की है. चलिए जानते हैं ‘ग्राउंड जीरो’ के पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा?
‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
इमरान हाशमी ने ग्राउंड जीरो के साथ सिनेमाघरों में दो साल के बाद कमबैक किया है. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वैसे भी इसे बॉक्स ऑफिस पर पहले से धमाल मचा रहीं सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 से मुकाबला करना पड़ा है. इन दोनों फिल्मों के आगे ग्राउंड जीरो को पहले ही दिन दर्शकों ने नहीं पूछा. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘ग्राउंड जीरो’ इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ को भी नहीं दे पाई मात
‘ग्राउंड जीरो’ की शुरुआत ठंडी हुई है. ट्रेंड के हिसाब से, फिल्म का वीकेंड भी निराशाजनक ही रहने वाला है और इसके ओपनिंग वीकेंड पर 5-6 करोड़ रुपये के बीच ही कमाई करने की उम्मीद है. तुलना की बात करें तो इमरान अपनी लेटेस्ट रिलीज से अपनी डिजास्टर फिल्म ‘सेल्फी’ की ओपनिंग को पछाड़ने में भी नाकाम रहे हैं. सेल्फी ने रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ग्राउंड जीरो के बारे में
‘ग्राउंड जीरो’ का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है और इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है. ग्राउंड जीरो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 2003 में उस ऑपरेशन का नेतृत्व किया था जिसमें आतंकवादी राणा ताहिर नदीम, जिसे गाजी बाबा के नाम से जाना जाता है, मारा गया था. फिल्म में साईं ताम्हणकर और ज़ोया हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















