Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले 35 सालों से सुनीता आहूजा संग हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. लेकिन अब एक इंटरव्यू में गोविंदा ने एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम लिया है, जिसके साथ वह फ्लर्ट करना चाहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी क्रश का नाम बताया है. दरअसल, गोविंदा से पूछा गया कि ऑन स्क्रीन उनकी जोड़ी उन्हें सबसे ज्यादा किसके साथ पसंद है. इस पर उन्होंने रेखा के साख-साथ माधुरी दीक्षित का नाम लिया.


गोविंदा ने साल 1986 में 'इल्जाम' फिल्म से अपरने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी तो वहीं माधुरी ने 1984 में 'अबोध' फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने साथ में 'पाप का अंत' और 'इज्जतदार' में काम किया था. माधुरी ने गोविंदा-अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया था.


 






माधुरी पर क्या बोले गोविंदा


बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा और सुनीता से पूछा गया कि गोविंदा की जोड़ी स्क्रीन पर सबसे ज्यादा किसके साथ अच्छी लगती है. इस पर दोनों ने माधुरी का नाम लिया. सुनीता ने कहा- ''इन्हें माधुरी जी से प्यार है.'' गोविंदा ने कहा- ''और रेखा जी. कितने साल का करियर है इन लोगों का, एक प्रॉब्लम नहीं है और कैसी सुंदर है ये लोग. जो अंदर से सुंदर होता है उसकी सुंदरता कभी खत्म नहीं होती. आप देखिय यह लोग वैसी ही हैं, जैसी आई थीं. सुनिता नहीं होती तो पक्का मैंने डोरे माधुरी जी पर डाले होते.''


गोविंदा-सुनीता की शादी


गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च, 1987 में शादी की थी. शादी के वक्त गोविंदा 24 साल के और सुनीता 18 साल की थीं. एक अन्य इंटरव्यू में गोविंदा ने बॉलीवुड बबल को कहा था- ''वह बहुत यंग और मॉडर्न थीं. जब मैंने उन्हें आइ लव यू कहा तो उन्होंने भी मुझे आइ लव यू टू कहा था. इस पर मैंने कहा था कि आपको पता भी है कि आप क्या कह रही हैं क्योंकि आप अभी बहुत यंग हैं. इस पर सुनीता ने कहा था कि हां मुझे पता है.''


यह भी पढ़ें: 


Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा के 'पसूरी नू' का शोएब अख्तर ने उड़ाया मज़ाक, लोग बोले- 'बेड़ा गर्क कर के रख दिया है'