पिछले कुछ दिनों से सुनीता आहूजा ने बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर दी है. लेकिन आज एक साथ गणेश चतुर्थी मनाकर गोविंदा और सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया. दोनों ने एक साथ गणपति बप्पा की पूजा की और मिठाई बांटते भी दिखे. वहीं अब सुनीता ने खुद बयान देकर साफ कर दिया है कि उनके और गोविंदा की तलाक की खबरें झूठी हैं.
एएनआई से बात करते हुए सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की खबरों को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'आज इतना करीब, करीब थे हम दोनों. अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान भी आ जाए. कोई नहीं अलग कर सकता है.'
'मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है'सुनीता आहूजा ने आगे कहा- 'एक मूवी थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा' है' वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है. जब तक हम मुंह ना खोले तब तक आप प्लीज आप लोग कोई भी चीज ना बोलिए.'
गोविंदा ने कही थी ये बातबता दें कि इससे पहले गोविंदा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो हमेशा साथ रहने की दुआ करते हैं. उन्होंने कहा था- 'जिस पर गणेश जी की कृपा हो जाती है, प्रथम देव की कृपा की हो जाती है तो परिवार के कष्ट निकल जाते हैं, दुख-बाधाएं दूर हो जाती हैं और समाज के साथ एक साथ मिलकर रह सकते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हम लोग भी साथ रहे. जो आप लोगों की शुभ इच्छा है कि हम साथ रहें.'