Ssunita Ahuja Surname: सुनीता आहूजा और गोविंदा लंबे समय से पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन चल रही है और दोनों तलाक लेने का प्लान कर रहे हैं. गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी खबरें आई थीं. हाालंकि, फिर सुनीता ने सामने आकर इन सब खबरों को नकार दिया और झूठा बताया. उन्होंने कहा कि वो गोविंदा के साथ खुश हैं और उनका गोविंदा के साथ तलाक नहीं हो रहा है.

अब हाल ही में सुनीता ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम चेंज किया. इसके बाद से फिर से गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक को लेकर खबरें आने लगीं. ईटाइम्स से बातचीत में सुनीता ने इन खबरों को एक बार फिर अफवाह बताया. सुनीता ने कहा, 'मैं आहूजा हूं और ये कभी नहीं बदलेगा. सरनेम तभी हटेगा जब आप इस दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे.'

सुनीता ने क्यों चेंज किया नाम?आगे सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया. सुनीता ने कहा, 'मैंने अपने नाम के साथ आहूजा हटाया और अपने फर्स्ट नाम के साथ एक्स्ट्रा S लगाया. न्यूमरोलॉजी के लिए ऐसा किया. मैं नेम और फेम चाहती हूं. किसको नहीं चाहिए. राइट?'

आगे सुनीता ने कहा, 'हम हैप्पी फैमिली हैं और जब तक हम लोगों की तरफ से डायरेक्टली कुछ नहीं आता तब तक कुछ भी मत सोचिए.'

बता दें कि सुनीता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब सिर्फ Ssunita नाम लिखा हुआ है. गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी. उन्होंने 1987 में शादी कर ली थी. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर का पार्थिव शरीर कहां है? 6 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, फैमिली चुप