Govinda Struggling Days: अभिनेता गोविंदा (Govinda) को यूं ही नहीं बॉलीवुड का हीरो नंबर 1 कहा जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढकर एक हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा ही बदल कर रख दी. शानदार डांस, जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन के साथ गोविंदा हीरो के नाम पर फुल पैकेज साबित हुए. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ो में है. आज भी लोग गोविंदा के शानदार अभिनय के दीवानें हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा को पहला ब्रेक पान की गुमठी पर मिला था.


गोविंदा (Govinda Interview) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई किस्से सुनाए थे. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि काफी धक्के खाने के बाद कैसे उनकी किस्मत खुली और फिल्म में पहला ब्रेक मिला. गोविंदा ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में वो अपने मामा के घर आकर रहने लगे थे. मामा के घर से ही गोविंदा काम की तलाश में इधर उधर भटकते रहते थे.


पान की गुमठी पर खुली थी किस्मत


गोविंदा ने आगे अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार वो अपने दोस्त के साथ गुमठी में पान खा रहे थे. इस दौरान बीआर चोपड़ा कैम्प के जनरल मैनेजर रहे गूफी पेंटल की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद वो मुझे बीआर ऑफिस के अंदर ले गए. ऑफिस के अंदर एक प्रोग्राम हो रहा था तो मुझसे एक्टिंग करवाई गई. मेरे सारे सीन वन टेक में ही ओके हो गए. 


इसके बाद  न्यूकमर के तौर पर उन्हें मेरा काम उन्हें पसंद आया तो उन्होंने मुझे एक घंटे की शॉर्ट फिल्म करने को दी. एक्टर ने आगे बताया कि उस शॉर्ट फिल्म को देखने के बाद उन्हें लगा कि अपना काम करके दिखाया जाए, अपना वीडियो बनाया जाए.


Alia Bhatt से लेकर Janhvi Kapoor तक, बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेस के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जान लग सकता है झटका !


Karishma Tanna Photos: आखिर किस सोच में डूबी बैठी हैं करिश्मा तन्ना ? खूबसूरत अदाओं ने जीता फैन्स का दिल