बॉलीवुड स्टार गोविंदा अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उनकी पत्नी सुनीता कुछ ऐसे बयान देती रहती हैं जिसके बाद वो चर्चा में आ जाते हैं. गोविंदा के बारे में हमेशा से कहा जाता है कि वो सेट पर लेट पहुंचते थे. उन्होंने इस नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर अब रिएक्शन दिया है. वो हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में गए थे जहां पर उन्होंने बताया कि उन्हें दुख होता है जब इंडस्ट्री में लोग उन्हें लेट आने को लेकर बदनाम करते हैं.

Continues below advertisement

फिल्म सेट पर देर से पहुंचने की अपनी आदत के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर रिएक्शन दिया. जिसने कुछ प्रोफेशनल रिलेशनशिप को खराब कर दिया था.गोविंदा ने एक क्लैरिफिकेशन दिया और ये अफवाह फैलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई.

गोविंदा ने तोड़ी चुप्पीगोविंदा ने कहा- 'मैं डीफेम हुआ हूं कि मैं टाइम पर नहीं आता हूं. मैंने कहा किसके बाप के अंदर ताकत है कि वो 5 शिफ्ट करे और टाइम पर आ जाए. पॉसिबल ही नहीं है, हो ही नहीं सकता है. इतनी ज्यादा शूटिंग कैसे करेगा आदमी? यहां तो एक पिक्चर के अंदर थक जाते हैं लोग.'

Continues below advertisement

गोविंदा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स से सबका दिल जीता है. उन्हें 80-90 के दशक में खूब प्यार मिला है. वो टॉप एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने इल्जाम, लव 86, इश्क में जीना इश्क में मरना जैसी फिल्मों में काम किया. उसके बाद डेविड धवन के साथ कुली नंबर 1, हीरो नंबर , राजा बाबू और पार्टनर जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया. उनका फिल्मी करियर 3 दशक का रहा है. वो आखिरी बार फिल्म रंगीला राजू में नजर आए थे जो 2019 में रिलीज हुई थी. अब गोविंदा अक्सर रियलिटी शो में गेस्ट बनकर आते हैं. जहां पर वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करते हैं.

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर महा एंटरटेनमेंट, रिलीज हुईं 'बागी 4' से 'भागवत चैप्टर 1' तक बहुत कुछ, दीवाली वीकेंड पर आ जाएगा मजा