गोविंदा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, खुद की रिवॉल्वर से पैर में लगी थी गोली
Govinda: गोविंदा को फाइनली आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. एक्टर तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद आज घर पहुंचे हैं. वहीं एक्टर को ठीक देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है.
Govinda Discharged From Hospital: 1 अक्टूबर को गलती से पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने एक्टर के पैर से गोली निकाल दी थी. वहीं तीन दिन डॉक्टर्स की निगरानी में रहने के बाद फाइनली आज गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर से फैंस बेहद खुश हैं.
गोविंदा व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल से आए बाहर
गोविंदा व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल से बाहर आए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और परिवार मौजूद था. एक्टर के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. वहीं गोविंदा ने हाथ जोड़कर फैंस का थैंक्यू किया . इस दौरान एक्टर अपने फैंस का हुजूम देखकर इमोशनल भी हो गए और उनकी आंखें नम दिखीं.
#WATCH | Mumbai: Actor and Shiv Sena leader Govinda discharged from CritiCare Asia in Mumbai.
— ANI (@ANI) October 4, 2024
He was admitted here after he was accidentally shot in the leg by his own revolver. pic.twitter.com/XU1Tidt7hu
6 हफ्ते बेड रेस्ट करेंगे गोविंदा
वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता एक्टर के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले पैप्स से मिली थी. इस दौरान सुनीता ने कहा कि आज गोविंदा एक बजे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाएंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि घर में ख़ुशी का माहौल है. सुनीता ने आगे बताया कि डॉक्टर्स ने एक्टर को 6 हफ़्ते का बेड रेस्ट बताया है.
गोविंदा को 8-10 टांके लगे हैं
बता दें कि मंगलवार को 60 वर्षीय अभिनेता की सर्जरी हुई थी. वहीं गोविंदा को पैर में गोली निकालने के बाद बुधवार को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. डॉ अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि एक्टर लगभग 8-10 टांके आए हैं वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि एक्टर के साथ हादसा सुबह 4.45 बजे हुआ था. उस समय वह एक शो के लिए कोलकाता जाने के लिए सुबह 6 बजे घर से निकलने की तैयारी में थे. अभिनेता अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे तो गलती से उसका ट्रिगर दब गया और एक गोली उनके पैर में लग गई.
गोविंदा ने की हैं 165 से ज्यादा फिल्में
165 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा का रियल नाम गोविंद अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपने फ्री स्टाइल डांस और कॉमिक टाइमिंग के चलते दर्शको के दिलों पर राज किया है. एक्टर ने अपने करियर में शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में रंगीला राजा में देखा गया था. तब से वे बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि वे छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: हार्ट प्रोजिसर के बाद रजनीकांत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अब जल्द करेंगे 'कुली' की शूटिंग शुरू