Govinda Bullet Injury Highlights: गोली लगने के बाद गोविंदा को करना होगा महीनेभर आराम, पुलिस ने सीज की लाइसेंसी रिवॉल्वर
Govinda Bullet Injury Highlights: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को आज गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई. इस खबर से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Govinda Shot By Gun: एक्टर टर्न पॉलिटिशियन गोविंदा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल गोविंदा को मंगलवार सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि राजा बाबू एक्टर ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
एक्स पर, एएनआई ने ट्वीट किया, "मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, "अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा को आज सुबह उनकी ही रिवॉल्वर से गलती से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है." एक सूत्र के मुताबिक, गोविंदा जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तो उनके पैर में चोट लग गई और गोली चल गई. पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा?
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 60 वर्षीय अभिनेता, जो एक शिव सेना नेता भी हैं, कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को उसके डिब्बे में रख रहे था, तभी उनसे वो गिर गई और बंदूक चल गई जिसके बाद गोली उनके पैर में लग गई. सिन्हा ने कहा, "डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं."
24 घंटे आईसीयू में रहेंगे गोविंदा
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर एक्टर का हेल्थ अपडेट भी शेयर कर दिया है. टीना ने कहा, " मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं.अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती...मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है. पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे.24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं."
गोविंदा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा की आखिरी बार ऑन-स्क्रीन फिल्म रंगीला राजा (2019) में देखा गया था. तब से उन्होंने सिनेमा से ब्रेक ले लिया है और रियलिटी शो में नज़र आ रहे हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गोविंदा ने शिवसेना का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें:-अंधविश्वास ने किया गोविंदा का करियर बर्बाद, एक साथ साइन कर ली थीं बी-सी ग्रेड फिल्म
Govinda Missfire Case: पुलिस ने सीज की लाइसेंसी रिवॉल्वर
गोविंदा के साथ हुए इस हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर सीज कर ली है.
Sudesh Lehri On Govinda Health: सुदेश लहरी ने बताई कैसी है गोविंदा की तबीयत
'लाफ्टर शेफ' फेम सुदेश लहरी ने एक्टर गोविंदा का हेल्थ अपडेट दिया है. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने गोविंदा के ठीक होने की बात कही है.
View this post on Instagram
Govinda Health Update: कृष्णा अभिषेक ने बताया गोविंदा का हाल
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने मामा की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'मामा अब बेहतर फील कर रहे हैं.'
View this post on Instagram
Govinda Missfire Case: मामा गोविंदा से मिलने पहुंचीं कश्मीरा शाह
एक्टर गोविंदा को गोली लगने की खबर सुनकर उनकें भांजे कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह उनसे मिलने क्रिटिकेयर एशिया हॉस्पिटल पहुंचीं.
#WATCH | Mumbai: Actress Kashmera Shah reaches CritiCare Asia in Mumbai to meet actor and Shiv Sena leader Govinda who has been admitted here after he was accidentally shot in the leg by his own revolver. pic.twitter.com/7sTkKOMgfE
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Govinda Bullet Injury Live: अरशद वारसी और अरबाज़ खान ने गोविंदा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
गोविंदा को गोली लगने पर अभिनेता अरशद वारसी और निर्माता/अभिनेता अरबाज़ ख़ान ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और घटना पर दुख जताया. दोनों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था... हमें इस बात का बहुत अफ़सोस है. अरशद और अरबाज़ ने गोविंदा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.