Govinda Esha Deol Dance Video Viral: गोविंदा 80 के दशक के सुपरहिट हीरो की लिस्ट में शुमार हैं. अभिनय के साथ लोग आज भी उनके डांस के कायल हैं. उनके कई गानों पर रील बनाकर कुछ लोग पॉपुलैरिटी भी हासिल कर चुके हैं. फिलहाल तो एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फिल्म 'खुदगर्ज' के पॉपुलर गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ नीलम नहीं बल्कि नजर आ रही हैं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल. 


गोविंदा की फिल्मों के गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. वहीं 'आपके आ जाने से' गाना सुपरहिट साबित हुआ था. नीलम के साथ गोविंदा की जोड़ी को इस गाने में काफी पसंद किया गया और अब ईशा देओल के साथ थिरकते हुए गोविंदा के इस वीडियो को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 






 


गोविंदा के फैंस आज भी फिल्मी पर्दे पर उन्हें मिस करते हैं. आखिरी बार वो साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे. हाल ही में उनके कुछ म्यूजिक वीडियोज रिलीज हुए. 'टन टना टन' के रीमेक गाने में भी गोविंदा का जबरदस्त डांस देखने को मिला. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ था. 


गोविंदा के फैंस अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'शूट आउट एट बाइकुला' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो किस किरदार में नजर आएंगे इसका खुलासा होना बाकी है पर लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर उनकी वापसी जरूर उनके चाहने वालों का दिल खुश कर देगी.


ये भी पढ़ें:


Salman Khan Net Worth: 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, मुंबई से लेकर दुबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी!


Ram Charan: साउथस्टार राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े लोग, इंतज़ार में बरसाए फूल