Google Year in Search 2023: गूगल ने अपनी इस साल की सर्च लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें ये जानने को मिला है कि इस साल लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है. इस लिस्ट में सर्च की जाने वाली फिल्मों से लेकर सेलिब्रेटीज के नाम शामिल हैं. वहीं, इस साल कियारा आडवानी ने इस सर्च लिस्ट में टॉप किया है.
एक्ट्रेस को इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. आइए जानते हैं कियारा आडवाणी के बारे में लोगों ने गूगल से क्या-क्या सवाल किए.
कियारा आडवाणी ने इस साल फरवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी की थी. इसी को लेकर लोगों ने गूगल पर कई सवाल पूछे हैं, जिसमें कियारा के शादी के लहंगे के प्राइज से लेकर उनके रिसेप्शन लुक तक कई चीजें शामिल हैं. बता दें कि कियारा ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. हालांकि, इसके प्राइज की कोई जानकारी नहीं है.
कियारा इस साल कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा ' में भी नजर आईं थी. इस फिल्म को लेकर भी लोगों ने गूगल से कई सवाल किए थे. कुल मिलाकर इस साल कियारा आडवानी गूगल पर छाई रहीं.