नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नूतन की 81वीं जयंती पर उनके प्रशंसकों के साथ ही गूगल ने भी विशेष डूडल के जरिये इस अभिनेत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
नूतन को उनके भावपूर्ण अभिनय ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम दिलाया. ‘बंदिनी’, ‘सुजाता’, ‘सीमा’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘मिलन’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी दर्जनों हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से नूतन ने साबित किया कि वह हर तरह की फिल्मों और भूमिकाओं के लिये निर्देशकों की पहली पसंद क्यों थीं. गूगल ने भी डूडल के जरिये इस अभिनेत्री के चेहरों के विभिन्न भावों से गूगल के दो ‘ओ’ बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अभिनेत्री शोभना समर्थ और फिल्मकार कुमारसेन समर्थ के यहां 1936 में जन्मी नूतन ने अपने फिल्मी सफर की शुरआत ‘हमारी बेटी’ से की और करीब चार दशकों से ज्यादा लंबे अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया.
नूतन ने रजनीश बहल से विवाह किया था और 54 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गयी थी. उनके बेटे मोहनीश बहल फिल्म और टीवी कलाकार हैं.
नूतन को 1974 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.