मुंबई: सर्च इंजन गूगल ने रविवार को दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की 70वीं जयंती पर उनके सम्मान में डूडल बनाया. डूडल में वर्ष 1970 के दशक की उनकी फिल्म 'उमराव जान' के हाथ से बने पोस्टर की तस्वीर नजर आ रही है.
फारूक का जन्म वर्ष 1948 में हुआ. वह मुंबई में एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में पले-बढ़े. उन्होंने कानून विषय से पढ़ाई की लेकिन उनका थियेटर में काम करना जारी रहा और फिर उन्होंने अभिनय क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया.
वर्ष 1973 में आई 'गरम हवा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. फारूक शेख ने 'उमराव जान' ,'चश्मे बद्दूर', 'किसी से ना कहना' और 'बाजार' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. 18 दिसंबर 2013 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.