नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल होते ही उनका फेसबुक पेज वेरिफाई हो गया है. प्रिया प्रकाश ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है. पिछले दो तीन दिनों से प्रिया प्रकाश फेसबुक से लेकर ट्विटर हर तरफ छाई हुई हैं. उनकी वैलेंटाइन डे से पहले वायरल हुी क्यूट वीडियो की तरह तरफ चर्चा है. ऐसे में इसकी वजह से जब उनका फेसबुक वेरिफाई हुआ तो उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फैंस को भी दी.

  इसके कुछ देर बाद ही प्रिया प्रकाश ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर भी रिलीज किया. आंख मारकर सबको दीवाना बना देने वाली प्रिया प्रकाश का इस वीडियो में ऐसा अंदाज देखने को मिला है जिसे देख आप घायल हो जाएंगे.  इसमें प्रिया प्रकाश क्लासरूम में बैठी हुई हैं और पहले तो वो फ्लाइंग किस देती हैं और फिर हाथों के इशारे से गोली चला रही है.
बता दें कि प्रिया की इस फिल्म का नाम 'Oru Adaar Love' है  और इसी से ये अभिनेत्री एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस वीडियो को प्रिया प्रकाश ने आज अपने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. रिलीज के कुछ ही घंटो में ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. क्लिक करके यहां देखिए- आपको बता दें कि हर तरफ प्रिया प्रकाश इतनी छा गई हैं कि उनके सोशल मीडिया पर भी लाइक्स और फॉलोइंग की बरसात हो गई है. दो दिन में ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स 21 लाख से ज्यादा हो गए हैं. ये जानकारी खुद उन्होंने ही ट्विटर के जरिए दी है. यह भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश को तो जान लिया अब उस लड़के को भी जानें जिसने आंखों के इशारों से जीते लाखों दिल प्रिया प्रकाश ने पोस्ट किया एक और वीडियो, इसमें भी कर रही हैं आंखो से शरारत आंख मारकर लाखों दिलों को घायल करने वाली प्रिया प्रकाश का वायरल वीडियो पर आया पहला रिएक्शन Valentine's Day पर ‘नेशनल क्रश’ प्रिया प्रकाश वारियर का है ये प्लान, आप भी जान लें