नई दिल्ली: मशहूर नाटककार, लेखक और अभिनेता गिरीश कर्नाड नहीं रहे. सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे उन्होंने बेंगलुरू के अपने घर पर अंतिम सांस ली. कर्नाड लंबे समय से बीमार थे. कर्नाड के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक हल्कों तक में उनके निधन से सभी दुखी हैं. 81 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले कर्नाड के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता कमल हासन समेत कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा, "भारतीय रंगमंच का ज्ञान, लेखक और अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हमारी सांस्कृतिक दुनिया को बड़ा झटका लगा है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "गिरीश कर्नाड तमाम माध्यमों में अपने बहुमुखी अभिनय के लिए याद किए जाएंगे. वो उन मुद्दों पर शिद्दत से बोलते थे जो उनके दिल के करीब होते थे. आने वाले सालों में भी उनका काम और भी पसंद किया जाता रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
अभिनेता कमल हासन ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "गिरीश कर्नाड और उनकी पटकथा, दोनों ही मुझे प्रेरित करती रही है. वो अपने पीछे ऐसे कई लेखक छोड़ गए, जो उनसे प्रेरित थे. शायद उनका काम उनके जाने के दुख को थोड़ा कम कर सके." अभिनेता सिद्धार्थ ने भी उनके निधन पर उन्हें याद किया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "महान गिरीश कर्नाड. आपकी आत्मा को शांति मिले."