'घोस्टबस्टर' के निर्देशक पॉल फेग ने करण जौहर को अतुल्य बताया
एजेंसी | 26 Sep 2017 08:53 PM (IST)
45 साल के करण ने पॉल को धन्यवाद दिया और कहा उन्हें उम्मीद है कि वह उनसे और उनकी पत्नी लॉरी फेग से जल्द मिलेंगे.
मुंबई: फिल्म 'घोस्टबस्टर' के निर्देशक पॉल फेग ने बॉलीवुड फिल्म फिल्ममेकर करण जौहर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अतुल्य व्यक्ति हैं. 'द हीट' और 'स्पाइ' जैसी फिल्में बनाने वाले पॉल ने सोमवार को एक मैगजीन के कवर को साझा किया, जहां वो करण, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और लेखक और फिल्म निमार्ता ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आ रहे हैं. पॉल ने ट्विटर पर लिखा, "वाह, क्या अद्भुत कवर है. करण आप शानदार लोगों के साथ हैं और आप असाधारण भी हैं. उम्मीद है आपसे जल्द मुलाकात होगी." 45 साल के करण ने पॉल को धन्यवाद दिया और कहा उन्हें उम्मीद है कि वह उनसे और उनकी पत्नी लॉरी फेग से जल्द मिलेंगे. करण ने जवाब दिया, "हाय, पॉल! धन्यवाद! हमें इस कवर की शूटिंग में बहुत आनंद आया! उम्मीद है आपसे और आपकी पत्नी से जल्द ही मिलूंगा! सप्रेम."