गीता बसरा ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिर उन्हें क्रिकेटर हरभजन सिंह से प्यार हुआ और उनसे शादी कर ली. शादी के बाद गीता ने फिल्मों से दूरी बना ली. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस वजह का खुलासा किया है. गीता ने बताया है कि एक मां होने के नाते उन्हें ढेर सारी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. और एक साथ दोनों काम करना उन्हें जरूरी नहीं लगा.


मैंने मेरी मां से प्रेरणा ली है - गीता


गीता ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, मैंने अपने मां से बहुत प्रेरणा ली है. आज मैं जो भी हूं उन्हीं की वजह हूं. वो एक वर्किंग मदर थी.लेकिन फिर भी उन्होंने काम और परिवार दोनों को बखूबी संभाला था. और मैंने भी उनसे यही सीखा था कि महिला हर काम कर सकती है. उसे अपने किसी भी सपने या पैशन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.



बेटी के जन्म के बाद काम ना करना मेरी चॉइस थी


गीता ने आगे बताया कि, जब एक औरत मां बनती है, तो उसके लिए ये जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है. और जब मैंने हिनाया को जन्म दिया तो मैं उस पल को पूरी तरह जीना चाहती थी. और ये मेरी ही चॉइस थी कि,मुझे तब बिनाया के साथ रहना था.मैं काम नहीं करना चाहती थी. क्योंकि मैं हिनाया का पहला कदम, पहली हंसी कुछ भी मिस नहीं करना चाहती थी.  



दूसरे बेबी के बाद करूंगी कमबैक - गीता


वहीं उन्होंने दोबारा काम शुरू करने को लेकर कहा कि, दूसरे बेबी के आने के बाद जब वो काम के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी. तो कमबैक जरूर करेगी. क्योंकि मुझे एक्टिंग करना बहुत अच्छा लगता है.


बता दें कि गीता बसरा ने साल 2006 में फिल्म 'दिल दिया है'  से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. फिर साल 2015 में उन्होंने हरभजन सिंह से शादी कर ली.


ये भी पढ़ें-


World Siblings Day 2021: सारा से लेकर आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर ऐसे जताया सिब्लिंग्स के लिए प्यार, देखें कुछ खास तस्वीरें


करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से निकाला, आगे कभी काम नहीं करने की खाई कसम