Gauri Khan Post On Birthday: शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वे पेश से एक फेमस और बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर मानी जाती हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर गौरी ने अपनी एक फोटो शेयर की है और खास बात यह है कि इस तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के कपड़ों की ब्रांड का प्रचार किया है और उसे चिढ़ाने की कोशिश की है. 

Continues below advertisement

गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे ब्लू जीन्स और ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने दिख रही हैं. खास बात यह है कि ये टीशर्ट उनके अपने बेटे आर्यन खान के आउटफिट ब्रांड D'YAVOL X की है. इस फोटो के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा- 'सोचते रहिए कि @dyavol.x से आगे क्या होने वाला है, लेकिन आर्यन खान मुझे देखने ही नहीं देंगे... वह बस इतना कहते हैं कि यह इंतजार के लायक होगा!'

गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनीं कई फिल्मेंगौरी खान के बारे में बात करें तो वे न सिर्फ एक इंटीरियर डिजाइनर हैं बल्कि वे एक फिल्म मेकर भी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत खुद उनके पति और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कई फिल्में बनाई गई है. इनमें 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'रा-वन', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' का नाम शामिल है.

फैमिली फोटो ने जीता थी फैंस का दिल!बता दें कि गौरी खान ने हाल ही में एक फैमिली फोटो शेयर की थी जिसने फैंस का दिल जीत लिया था. तस्वीर में शाहरुख खान, गौरी खान, उनकी बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे बेटे अबराम दिखाई दिए थे. इस फोटो के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा- डिजाइन एक पहेली की तरह है - 'एक पूरी छवि बनाने के लिए सभी टुकड़ों को एक साथ आना होगा.'

ये भी पढ़ें: शादी से पहले Mahira Khan ने दोस्तों संग की थी खूब मस्ती, तस्वीरें शेयर कर दिखाईं झलकियां, लिखा- 'क्या अच्छा है, क्या बेहतरीन है'