बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन उनसे जुड़ी एक दुख भरी स्टोरी भी है. हाल ही में गौहर ने देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान हुए मिसकैरेज को लेकर खुलकर बात कही है. उन्होंने उस इंटरव्यू में बताया कि वो दौर उनके लिए कितना मुश्किल भरा था.

गौहर ने बताया कि उन्होंने 36 साल की उम्र में जैद दरबार से शादी की थी और शादी के तुरंत बाद ही वो फैमिली प्लैनिंग करना चाहती थीं. उन्होंने उस वक्त सोचा था कि सब कुछ ठीक से हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, 'उस समय ऐसा लगा था कि सब ठीक होगा, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि मैं अपना बच्चा खो दूंगी.'

एक्टिंग के साथ-साथ प्रेग्नेंसी को संभाला

गौहर ने ये भी बताया कि वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान पूरी तरह से काम में जुटी हुई थीं. उन्होंने कहा कि दोनों प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीनों में वो एक्शन सीन्स शूट कर रही थीं.

उन्होंने खुलासा किया कि जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, तब वो शिक्षा मंडल की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उन्हें घुड़सवारी जैसे एक्शन सीन्स करने पड़े थे, जिसके चलते एक महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया, जिससे उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था. उन्हें इससे उभरने में एक साल से भी ज्यादा समय लगा था. लेकिन अब वो दोबारा मां बनने जा रही हैं, तो उन्हें लगता है कि ये सही समय है.

फौजी 2 की शूटिंग में भी है एक्शन सीन्स

गौहर ने बताया कि इस बार जब वो फिर से मां बनने वाली हैं, तो इस बार भी उन्हें एक्शन सीन करने के लिए मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि फौजी 2 के फिनाले की शूटिंग के दौरान वो बम धमाके और जबरदस्त एक्शन सीन्स कर रही हैं.

गौहर का कहना है कि 'अगर मैं शूटिंग के बीच में हूं, तो मैं कभी अपने प्रोफेशनल काम से पीछे नहीं हट सकती हूं.'

बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने 10 मई 2023 को अपने पहले बच्चे जेहान को जन्म दिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था और लिखा था कि हमारा बेटा आ गया है. बाद में उन्होंने जेहान का चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया था.