Gauahar Khan Zaid Darbar: एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी प्रग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. वह बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. इस दौरान वह अपना ज्यादातर वक्त पति जैद दरबार के साथ स्पेंड कर रही हैं. शुक्रवार को गौहर खान ने पति जैद के अपनी डेट नाइट की झलक दिखाई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
डेट नाइट के लिए पति संग निकलीं गौहर खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर खान पति जैद दरबार के साथ मुस्कुराती हुईं कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि साल 2022 के दिसंबर में गौहर खान और जैद दरबार ने फैंस को बताया कि दोनों बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. इसके बाद कपल के फैंस ने उन्हें बधाइयां दीं और जमकर प्यार लुटाया.
गौहर और जैद ने पहने मैचिंग आउटफिट्स
गौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों का रील्स बनाकर शेयर किया है. फोटो में गौहर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्होंने ओवरसाइज्ड चेक्ड शर्ट पहनी है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. वहीं, पति जैद ने गौहर के साथ आउटफिट को लेकर ट्विनिंग की है. उन्होंने ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है. लुक कंप्लीट करने के लिए जैद ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. दोनों घर के एंट्रेंस गेट के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में जैद का बेबी बंप भी नजर आ रहा है.
फैंस ने कपल पर लुटाया अपना प्यार
इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, 'डेट नाइट्स स्पेशल होते हैं. इसके अलावा गौहर ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है और लिखा, 'सिर्फ तुम और मैं'. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाऊ दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहो हो'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'माशाल्लाह ये ब्लश ऑसम है. ये दिन बहुत कीमती हैं गौहर. हर पल को महसूस और एंजॉय करो. पहली प्रेग्नेंसी हमेशा ही स्पेशल होती है'. इसके अलावा यूजर्स ने दोनों को क्यूट कपल बताया है.