Ganpati Visarjan: अंबानी फैमिली ने 7 सितंबर को गणपति बप्पा का घर में वेलकम किया था. न्यूलीवेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने साथ में आरती भी की थी. इस जश्न में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. अब अनंत और राधिका ने गणपति विसर्जन कर दिया है. सोशल मीडिया पर गणपति विसर्जन की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. 

अनंत-राधिका ने किया गणपति विसर्जन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गणपति विसर्जन को खूब एंजॉय किया. दोनों ने शादी के बाद पहली बार साथ में गणपति विसर्जन किया. दोनों ने साथ में ढोल पर डांस किया. एक-दूसरे को गुलाल लगाया. नीता अंबानी को भी अपने बच्चों के साथ देखा गया. जिस ट्रक में गणपति की मू्र्ति को ले जाया गया था उसी में नीता अंबानी को भी देखा गया. इस दौरान अंबानी फैमिली ने सभी को मिठाई भी बांटी.

इस खास मौके पर राधिका मर्चेंट ने कम्फर्टेबल शॉर्ट ब्लू कलर का सिल्क कुर्ता पहना हुआ था. इस पर गोल्ड एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. वहीं अनंत को ऑरेंज कुर्ता-पायजामा में देखा गया.

अनंत और राधिका की बात करें तो उनकी शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी. उनकी शादी का जश्न लंबे समय तक चला. कई दिन तक प्री-वेडिंग फंक्शन हुए. शादी में बड़े-बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. पूरा ग्लैमर वर्ल्ड भी इस शादी का हिस्सा बना था. शादी के बाद 2-3 दिन तक रिसेप्शन भी हुए. बता दे कि अनंनत और राधिका के जामनगर में भी प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. इसके अलावा उन्होंने क्रूज पार्टी भी दी थी. 

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक के एक कमरे में कई लोगों के साथ रहता था ये सुपरस्टार, संघर्ष के दिनों में बेची आर्टिफिशियल ज्वैलरी, पहचाना?