'गैंगस्टर दुल्हनिया' में दिखेगा जबरदस्त एक्शन के साथ आइटम सॉन्ग और ग्लैमर का तड़का, यहां है Trailer
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jul 2018 02:19 PM (IST)
इसमें मुख्य भूमिका में निधि के अपोजिट में गौरव झा हैं.
पटना: अब तक आप सिनेमा में एक्टर्स को एक्शन करते देखते थे लेकिन अब दौर बदल रहा है. जहां बॉलीवुड में कैटरीना से लेकर जैकलीन तक कई अभिनेत्रियां पर्दे पर एक्शन करती नज़र आ चुकी हैं वहीं भोजपुरी सिनेमा भी अपने कदम इस तरफ बढ़ा चुका है. आज भोजुपरी फिल्म 'गैंगस्टर दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च हो हुआ है जिसमें अभिनेत्री निधि झा जबरदस्त एक्शन करती नज़र आएंगी. आज रिलीज हुए 4.30 मिनट के इस ट्रेलर में एक्शन से लेकर आइटम सॉन्ग तक की झलकी दिखाई गई है. इसमें मुख्य भूमिका में निधि के अपोजिट में गौरव झा हैं. फिल्म में खलनायक की भूिमका निभा रहे संजय पांडे को ट्रेलर में अभिनेत्री मोनिका राय के साथ ठुमके लगाते भी दिखे हैं. फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक हैं, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, संतोष पुरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा हैं . यह फिल्म तीन अगस्त को रिलीज होगी. यहां देखें ट्रेलर