गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी गणेश उत्सव के रंग में रग गए हैं और पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. बुद्धि, समृद्धि और नई शुरुआत के देवता भगवान गणेश के सम्मान में मनाए जाने वाले इस उत्सव में, भक्त पंडाल सजाते हैं और ढोल-नगाड़ों, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बप्पा का घरों और समुदायों में स्वागत करते हैं और रोज होने वाले मंत्रोच्चार, आरती और प्रार्थनाएं,  मीठे मोदक और लड्डुओं की सुगंध से भरपूर, ग्यारह दिनों तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत करते हैं. वहीं इस बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से लेकर कॉमेडियन भारती सिंग और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बप्पा का अपने घर में स्वागत किया.

बप्पा को घर लाए सोनू सूदबॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करके उत्सव की शुरुआत कीय सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ में अभिनेता बप्पा की मूर्ति को अपनी कार में रखते और आरती करते नज़र आ रहे हैं, जो उनकी भक्ति और उत्सव की भावना को दर्शाता है.

 

भारती और हर्ष भी गणपति बप्पा को घर लाएकॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने भी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से पहले बप्पा का स्वागत किया. वायरल हो रहे वीडियो में हर्ष और भारती अपने बेटे गोला के साथ गणपति की मूर्ति घर लाते हुए दिख रहे हैं. वे मूर्ति की पूजा करते हुए भी नजर आते हैं. जिससे उनका घर भक्ति और खुशी से भर गया. पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए, भारती और हर्ष हर साल बायोडिग्रेडेबल मिट्टी की मूर्तियां चुनते हैं. भारती सिंह और उनके पति हर्ष अक्सर सोशल मीडिया पर अपने उत्सव की झलकियां शेयर करते हैं.

 

अंकिता लोखंडे ने भी किया बप्पा का स्वागतसोनू सूद, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ही पूरी श्रद्धा के साथ बप्पा को घर नहीं लाए अंकिता लोखंडे भी अपनी मां के साथ बप्पा का स्वागत करती दिखीं. वायरल हो रही वीडियो में एक्ट्रेस पहले गणपति की मूर्ति को टीका लगाती हैं. फिर वे उनकी पूजा करती दिखती हैं. बप्पा को घर लाने की खुशी अंकिता के चेहरे पर साफ झलक रही थी.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 13: दूसरे मंगलवार ‘वॉर 2’ ने दिखाया कमाल, बन सकती है ऋतिक रोशन की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म