Shilpa Shetty Ganesh Chaturthi: पूरे देश में गणपति चतुर्थी की धूम है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बड़े धूम-धाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट किया. इस साल भी वह अपने घर गणपति लाईं और और डेढ़ दिनों बाद बप्पा का विसर्जन किया. 


वहीं इस साल भी शिल्पा शेट्टी ने नाच गाकर बप्पा को विदा किया. इस खास मौके पर शिल्पा के जमकर ठुमके लगाए. वहीं सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें छाई हुई हैं. इसी का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा ने अपनी एंट्री से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. 


राज कुंद्रा की एंट्री ने किया सभी को हैरान 
बप्पा के विसर्जन के दौरान राज कुंद्रा ने मास्क पहनकर एंट्री की. जैसे ही उन्होंने विसर्जन में एंट्री ली, शिल्पा भी उन्हें देखकर हैरान हो गईं. दरअसल, राज कुंद्रा ने जो मास्क पहना था, उसपर शिल्पा की अपकमिंग फिल्म 'सुखी' लिखा हुआ नजर आ रहा था. 






वहीं शिल्पा के अपनी कस्टमाइज ब्लाउज पर भी फिल्म का नाम लिखावा रखा था, जिसे वह जमकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. 


शिल्पा ने पूरे परिवार संग मनाया जश्न
वहीं विसर्जन के दौरान शिल्पा अपने पूरे परिवार संग नजर आईं. इसी का एक विडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनकी छोटी बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस शमीता शेट्टी ने भी अपनी बहन संग जमकर ठुमके लगाए. तो वहीं शिल्पा के दोनों बच्चे भी मौजूद नजर आए. एक तरह जहां उनके बेटे विआन अपने पापा राज संग ट्विनिंग करते दिखे, तो वहीं शिल्पा और उनकी लाडली समीशा एक जैसे कपड़ों में दिखें. 






एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कल यानी 22 सितंबर को शिल्पा की फिल्म 'सुखी' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें: Mahesh Bhatt Birthday: आलिया भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पिता संग अनसीन तस्वीरें