Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी देशभर में मनाए जाने वाले कई त्योहारों में से एक है. लेकिन महाराष्ट्र में ये त्योहार काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. पिछले कईं दिनों से बी-टाउन सेलेब्स की भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे ने भी अपने आवास पर बप्पा का स्वागत किया.

Continues below advertisement

सीएम शिंदे के गणपति वेलकम सेलिब्रेशन में बीटाउन के भी तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, पंकज त्रिपाठी, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा और पूजा हेगड़े जैसे तमाम स्टार्स गणपति दर्शन के लिए सीएम शिंदे के घर नजर आए.

सीएम शिंदे संग सलमान खान और शाहरुख खान एक फ्रेम में आए नजरबॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे के आवास पर देखा गया. इस दौरान खान जोड़ी ने सीएम संग उनके आवास पर तस्वीरें भी क्लिक कराई. सलमान खान और शाहरुख खान को सीएम शिंदे संग तस्वीर में देखा जा सकता है. वहीं इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Continues below advertisement

 

बहन अर्पिता और जीजा आयुष संग सीएम शिंदे के घर पहुंचे थे सलमान खानवहीं एक और वायरल वीडियो में ‘किसी का भाई किसी की जान’ के एक्टर को गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान पुजारी प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान खान को भगवान की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए भी देखा जा सकता है. सलमान खान सीएम शिंदे के घर अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति अभिनेता आयुष शर्मा के साथ पहुंचे थे.

सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर मैनेजर संग पहुंचे थे शाहरुख खानवहीं जवान एक्टर शाहरुख खान अपनी मैनेजर के साथ सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर गणपति वेलकम सेलिब्रेशन में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिंदे ने सुपरस्टार का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता, भगवान गणपति की मूर्ति और शॉल भेंट की. बाद में किंग खान ने मुंबई के सीएम के पूरे परिवार के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.

 

गणेश आरती में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी सहित कईं स्टार्स आए नजरसलमान खान और शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी को भी सीएम आवास पर देखा गया. वायरल हो रही वीडियो में चारों एक्टर्स को गणेश आरती में लीन देखा जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें:-Parineeti-Raghav Wedding First Photo: शादी के बाद हसबैंड Raghav Chadha संग Parineeti Chopra की पहली तस्वीर आई सामने, मांग में सिंदूर, हाथों में भरी चूड़ियां पहन खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस