नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता करीब 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं लेकिन अब जब वो वापस आईं है तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाले खुलासे और आरोप लगाए हैं. तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकाने की कोशिश की . इतना ही नहीं नाना ने उनके साथ एक इंटीमेट सीन करने की भी जिद की. हालांकि अभी तक इन आरोपों पर नाना पाटेकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने तनुश्री के इन आरोपों को खारिज करते हुए गलतफहमी करार दिया है. नेटवर्क 18 को दिए अपने बयान में गणेश ने कहा, ''ये घटना बहुत पुरानी है जिसके चलते मुझे ठीक-ठीक तो नहीं याद कि उस दिन क्या हुआ था. लेकिन मुझे याद है कि कुछ गलतफहमी हुई थी जिसके चलते करीब 3 घंटों तक प्रभावित हुई थी.मुझे याद है कि वो गाना एक डुएट था. साथ ही मैं ये यकीन के साथ कह सकता हूं कि ऐसा कुछ उस दिन नहीं हुआ था. '' इसके अलावा गणेश इस दौरान नाना पाटेकर की साइड देते नजर आए. उन्होंने कहा कि वो एक बेहद अच्छे इंसान हैं वो कभी ऐसा नहीं कर सकते. बल्कि वो तो बहुत ही मददगार किस्म के व्यक्ति हैं. इस इंडस्ट्री में न जाने कितने ही कलाकारों की मदद की है उन्होंने , वो ऐसा कुछ कभी नहीं कर सकते. क्या है तनुश्री दत्ता का आरोप  2003 में मिस इंडिया बनी तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की . तनुश्री ने बताया ,'' उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे कुछ डांस स्टेप्स सिखाने लगे. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''