नई दिल्ली: नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने नकार दिया था. अब गणेश आचार्य के इस बयान पर तनुश्री दत्ता की प्रतिक्रिया आई है. तनुश्री दत्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि गणेश झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा , वो बहुत अग्रेसिव थे और मेरे साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी कर रहे थे. मेरी शिकायत किसी ने नहीं सुनी. मेरे सोलो डांस नंबर में वो मेरे साथ एक इंटीमेट स्टेप भी करना चाहते थे. ये सरासरा शोषण है. वहीं, गणेश आचार्य को लेकर तनुश्री ने कहा , वो झूठ बोल रहे हैं. वो दोगले किस्म के शख्स हैं . उन्हें तो काम ही मेरी वजह से मिला था और अब उन्होंने इस तरह मेरी पीठ में छुरा घोंपने का सोचा. वैसे भी ये वो नाना पाटेकर को ही सपोर्ट करेंगे क्योंकि इस शोषण में उनकी भी बराबर के हकदार हैं. ये था गणेश आचार्य का बयान इन आरोपों पर नाना पाटेकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने तनुश्री के इन आरोपों को खारिज करते हुए गलतफहमी करार दिया है. नेटवर्क 18 को दिए अपने बयान में गणेश ने कहा, ''ये घटना बहुत पुरानी है जिसके चलते मुझे ठीक-ठीक तो नहीं याद कि उस दिन क्या हुआ था. लेकिन मुझे याद है कि कुछ गलतफहमी हुई थी जिसके चलते करीब 3 घंटों तक प्रभावित हुई थी.मुझे याद है कि वो गाना एक डुएट था. साथ ही मैं ये यकीन के साथ कह सकता हूं कि ऐसा कुछ उस दिन नहीं हुआ था. ''