Gadar 2: फिल्म गदर 2 के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया था, टीजर में तारा सिंह के रोल में सनी देओल (Sunny Deol) का एंग्री अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में सनी जोरदार एंट्री करते हुए दिखे, लेकिन उनकी पत्नी सकीना यानि अमीषा पटेल टीजर में कहीं भी नजर नहीं आईं. टीजर में तारा सिंह का कैरेक्टर पहले की ही तरह शानदार लग रहा है. वह गुंडों को मारकर दिखा रहे हैं कि अभी भी उनमें कितनी ताकत बची हुई है.

क्या सकीना की हो जाएगी मौत 1 मिनट के इस टीजर में सनी चक्का अपने हाथों से फेंकते नजर आ रहे हैं. वहीं टीजर के अंत में वह एक डेड बॉडी के पास रोते हुए दिख रहे हैं. इस सीन के बैकग्राउंड में 'घर आ जा परदेसी' गाना चल रहा है. इस सीन को देखकर फैंस का कहना है कि फिल्म में शायद सकीना के कैरेक्टर की मौत हो जाएगी.

स्पेशल टीजर होगा रिलीज

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सकीना की डेड बॉडी नहीं होगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स एक स्पेशल टीजर रिलीज करने वाले हैं, जिसमें सकीना को दिखाया जाएगा.

कब रिलीज हुई गदर

गदर 2 का पहला पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी 1971 के समय पर आधारित है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया था. साथ ही थिएटर में इसका एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त भी मिल रहा था.

यह भी पढ़ें-  जावेद अख्तर ने 2016 की रात का खोला राज, कहा- 'कंगना रनौत सिर्फ झूठ बोल रही हैं'