Gadar 2 Backlash In Pakistan: ‘गदर 2’ में एक बार फिर सनी देओल अपने आइकॉनिक किरदार तारा सिंह को निभाते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है.


ओरिजनल फिल्म को "हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा" डायलॉग के लिए याद किया जाता है. वहीं दूसरे वर्जन में सनी देओल  पाकिस्तानी सेना कमांडर से कहते हैं, "अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले... तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा.'' हालांकि ‘गदर 2’ का ये डायलॉग पाकिस्तानियों को जरा भी पसंद नहीं आया जिन्होंने फिल्म और देओल की आलोचना की है.


'गदर 2' का पाकिस्तान में हो रहा विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘गदर 2’ फिल्म रिलीज होने के बाद पाकिस्तानियों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वहां के एक नागरिक ने कहा कि एक पाकिस्तानी एक हजार भारतीय सैनिकों के बराबर है, और साथ ही सनी देओल को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती भी दी.



'गदर 2' ने वीकेंड पर की शानदार कमाई
इस बीच, गदर 2 ने वीकेंड पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसने रिलीज के तीन दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ की तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ 'गदर 2' की कुल कमाई अब 134 करोड़ रुपये हो गई है. 


बता दें कि 'गदर 2' में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर सहित कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है. फिलहाल 'गदर 2'  का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में भी देखते ही बन रहा है. 


यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol ने उड़ाया गर्दा, 'गदर 2' की बंपर कमाई से Pathaan, बाहुबली सबका रिकॉर्ड टूटा