Gadar 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के दूसरे पार्ट का इंतजार ऑडियंस 22 सालों से कर रही है. जो अब इसी महीने पूरा होने जा रहा है. फैंस तारा सिंह को उनके बेटे जीते को पाकिस्तान से वापस लाते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है. फिल्म को रिलीज होने में अभी 7 दिनों का वक्त है इससे पहले ही फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चालू है.

इतनी हुई एडवांस बुकिंगरविवार से सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जहां 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के बाद अब तक 12,000 टिकट्स ही बेच पाई है और इससे पहले रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' ने 9,800 टिकट्स ही बेची थीं वहीं 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग इसकी कुछ और ही कहान बयां कर रही है. इस फिल्म के अबतक मूवीमैक्स पर 1985 टिकट्स बेचे जा चुके हैं वहीं मिराज सिनेमा में अब तक फिल्म के 2500 टिकट बिक चुके हैं. वहीं सिनेपोलिस ने अब तक इस फिल्म के 3900 एडवांस टिकट बेच दिए हैं. ये आंकड़े तब हैं जब पीवीआर और आईनॉक्स ने अब तक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है. 7 दिन पहले से ही इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग सारे प्रीडिक्शन से हटकर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

रिलीज के 7 दिन पहले ही पूरे सप्ताह के लिए फुल हुआ थिएटरफिल्म की एडवांस बुकिंग देख डायरेक्टर अनिल शर्मा काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'बस अभी बुक माई शो देखा. राज मंदिर जयपुर पूरे सप्ताह के लिए येलो है.. भगवान गदर 2 पर मेहरबान हैं, जबरदस्त बुकिंग हो रही है.. जबकि आईनॉक्स पीवीआर और अन्य मल्टीप्लेक्स में बुकिंग अभी तक खुली नहीं हैं.. आज शाम को खुलने जा रही है..धन्यवाद ऑडियंस'.'

इतनी हो सकती है पहले दिन की कमाईगदर 2 की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसकी ए़डवांस बुकिंग पहले से ही इसे एक सुपरहिट फिल्म बता रही है. खबरों की मानें तो ये फिल्म ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. वहीं कुछ लोगों के अनुसार ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपए भी कमा सकती है. उम्मीदें हैं कि पठान के बाद ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Nitin Desai Death: कैसे हुई नितिन देसाई की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा