IIFA AWARDS 2019: मुंबई में बुधवार आईफा अवॉर्डस का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की मौजूदगी रही. इस अवॉर्ड नाइट में जहां बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'राज़ी' ने जीता, तो इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. 'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड जीता. आपको बताते हैं कि आईफा में किसे क्या अवॉर्ड मिला है-
बेस्ट फिल्म- राज़ी बेस्ट डायरेक्टर- श्रीराम राघवन (अंधाधुन) बेस्ट एक्टर (फीमेल)- आलिया भट्ट (राजी) बेस्टर एक्टर (मेल)- रनवीर सिंह (पद्मावत) बेस्ट स्टोरी- अँधाधुन
IIFA BIG 20 Award (स्पेशल अवॉर्ड)
बेस्ट डायरेक्टर- राजकुमार हिरानी (थ्री इडियट्स) बेस्ट एक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (चेन्नई एक्सप्रेस)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर साल आईफा अवॉर्डस किसी और देश में होता था लेकिन इस बार इसे मुंबई में आयोजित किया गया है. इस समारोह में सलमान खान, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर विक्की कौशल, अदिति राव हैदरी, डेजी शाह, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे.