Fukrey 3 Box Office Collection Day 16: फुकरे फ्रेंचाइजी की दोनों इंस्टॉलमेंट की शानदार सफलता के बाद, जब मेकर्स ने की तीसरी इंस्टॉलमेंट की अनाउंसमेंट की थी, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे. अब जब ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो एक बार फिर स्क्रीन पर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट,, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी के फुकरा गैंग और भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा ने अपनी डबल पागलपंती से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया है. इसी के साथ ‘फुकरे 3’ ने तमाम नईं फिल्मों और शाहरुख खान की जवान की आंधी के बीच बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की है. चलिए यहां जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘फुकरे 3’ रिलीज के 16वें दिन कितनी कमाई की?
‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में पहले दिन से ही धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने हालिया रिलीज हुई तमाम नई फिल्मों ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ और ‘मिशन रानीगंज’ को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धो डाला है. यहां तक कि ये फिल्म शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ से भी बराबर की टक्कर ले रही है और खूब कमाई कर रही है. वहीं नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म की टिकट के दाम कम होने का ‘फुकरे 3’ को पूरा फायदा हुआ है और इसी के साथ फिल्म की कमाई में एक बार फिर बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. अब फिल्म की रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट  के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 300 फीसदी के इजाफे के साथ 5.25 करोड़ की शानदार कमाई की है.

  • इसी के साथ फिल्म का 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 86.54 करोड़ रुपये हो गया है.


फुकरे 3’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से इंचभर दूर
‘फुकरे 3’ अब तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. ये फिल्म हर दिन करोड़ो कमा रही  हैं. रिलीज के 16 दिनों में ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए हैं इसी के साथ ये फिल्म 100 करोड़ी बनने से चंद कदम ही दूर रह गई है. उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म ये माइल्स स्टोन भी पा कर लेगी और 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साल 2023 की 9वीं फिल्म भी बन जाएगी.


ये भी पढ़ें: Parmeet Sethi B'day Spl: जब परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की कुंडली देख चौंक गया था पंडित, पूछा- 'आखिर कैसे टिका रहा ये रिश्ता?'