Fukrey 3 Box Office Collection Day 12: पॉपुलर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ की लहर के बीच थिएटर में दस्तक दी थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही. फिल्म ने दमदार शुरुआत की और पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये की कमाई की और तब से ये फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर  बढ़त बनाए हुए है और जमकर कमाई भी कर रही है. चलिए जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है?


‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी के फुकरे गैंग ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीत लिया. इनकी फिल्म ‘फुकरे 3’ को ऑडियंस से पहले दिन से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि इस फिल्म ने तमाम नईं फिल्मों द वैक्सीन वॉर, चंद्रमुखी 2, मिशनी रानीगंज और थैंक्यू फॉर कमिंग को भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धो दिया है. इसी के साथ ‘फुकरे 3’ का कलेक्शन भी बढ़ता जा रहा है. फिल्म अब दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसकी कमाई की रफ्तार बरकरार है. जहां दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.31 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई 4.02 करोड़ रुपये रही और दूसरे संडे ‘फुकरे 3’ ने 4.11 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने दूसरे सोमवार यानी रिलीज के 12वें दिन 1.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 77.96 करोड़ रुपये हो गई है.


फुकरे 3’ 100 करोड़ पार करने के बेहद नजदीक
‘फुकरे 3’ ने तमाम नईं फिल्मों की भीड़ के बीच बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. फिल्म रिलीज के 12 दिनों में ही 80 करोड़ पार करने के नजदीक पहुंच चुकी है. उम्मीद है कि दूसरे मंगलवार फिल्म ये आंकड़ा पार कर लेगी और इसी के साथ ‘फुकरे 3’ 100 करोड़ का माइल्स स्टोन पार करने से कुछ ही दूर रह जाएगी. अगर ‘फुकरे 3’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती है तो ये फिल्म साल 2023 की ऐसा करने वाली नौवीं फिल्म बन जाएंगी. फिलहाल सब की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि ये फिल्म कब ये आंकड़ा पार करती है.


ये भी पढ़ें-'फुकरे' और 'मिशन रानीगंज' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, फिसड्डी रह गई भूमि की 'थैंक्यू फॉर कमिंग'