Abhishek Banerjee: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक (Abhishek Banerjee) बनर्जी पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए हैं. कॉमेडी हो या सीरियस रोल, वह अपने हर किरदार से फैंस को हैरान कर देते हैं. वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया (Bhediya) में एक बार फिर अभिषेक ने लोगों का दिल जीत लिया है. इसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. हालांकि, इससे पहले भी वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अलग-अलग किरदारों से महफिल लूट चुके हैं.
स्त्रीहॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री में अभिषेक बनर्जी ने राजकुमार राव के दोस्त जाना का रोल निभाया था. इस मूवी में उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की रही. डायलॉग्स से ही नहीं बल्कि अपने एक्सप्रेशंस से उन्होंने दर्शकों को जमकर हंसाया था.
मिर्जापुरपॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में अभिषेक बनर्जी ने कमाल का काम किया था. इस सीरीज में उन्होंने मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) के दोस्त कम्पाउंडर का रोल प्ले किया था. अपने इस किरदार से अभिषेक बनर्जी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हुए.
पाताल लोकअमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी बनकर अभिषेक बनर्जी ने अपने फैंस को हैरान कर दिया था. इस सीरीज में उनका ये किरदार काफी चर्चा में रहा. जिन लोगों ने पाताल लोक सीरीज देखी होगी, वे कभी भी हथौड़ा त्यागी को नहीं भूल पाएंगे.
ड्रीम गर्लआयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल में अभिषेक बनर्जी एक बार फिर अपनी कॉमेडी से फैंस के दिलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. हर फ्रेम में उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग को खूब सराहा गया. इस मूवी में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आई थीं.
रश्मि रॉकेटतापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मूवी रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) लॉयर के किरदार में खूब जमे थे. इस फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर किरदार के साथ न्याय कर सकते हैं. इस फिल्म में उनका किरदार दमदार था.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने आलिया-रणबीर की नन्ही परी का नाम अनाउंस होते ही किया प्यारा कमेंट, लिखी ये बात