Aamir Khan Top 5 Highest Grossing Movies: आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो काफी लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में अपनी फिल्में लेकर आते हैं और उसके ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेते हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) को लेकर चर्चाओं में हैं. ऐसे में चलिए हम आपको उनकी बॉक्स ऑफिस पर पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.
गजनी (Ghajini)
साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ (Ghajini) ने बॉक्स पर 114 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 189.19 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. बता दें, गजनी पहली ऐसी फिल्म थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
3 ईडियट्स (3 Idiots)
3 ईडियट्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म थी. साल 2009 में आई आमिर की इस फिल्म ने भारत में 202.95 करोड़ और ग्लोबली 400.61 करोड़ी की कमाई की थी.
धूम 3
आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में साल 2013 में आई ‘धूम 3’ (Dhoom 3) का भी नाम शामिल है. इस फिल्म ने इंडिया में 284.27 करोड़ और पूरी दुनिया में 556.74 करोड़ का कलेक्शन किया था.
पीके (PK)
इस लिस्ट में साल 2014 की फिल्म ‘पीके’ (PK) का भी नाम है. ये 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. भारत में इस फिल्म का कलेक्शन 340.80 करोड़ और दुनियाभर में 769.89 करोड़ था.
दंगल (Dangal)
आखिरी फिल्म है साल 2016 में आई ‘दंगल’ (Dangal). इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 387.38 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 2024 करोड़ था. इसके साथ ही पूरी दुनिया में 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म थी.
बहरहाल, ये तो थी आमिर खान (Aamir Khan) की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्में. अब देखना होगा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) क्या कमाल दिखा पाती है?
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग