ईद पर रिलीज हुई फिल्म भारत ने सलमान की पिछली फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए जानते हैं सलमान की ईद पर रिलीज फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बारे में.
नई दिल्ली: ईद पर फिल्म रिलीज का सिलसिला सलमान ने 2010 में फिल्म दबंग से किया जो अभी तक थमा नहीं है. ईद पर रिलीज ये फिल्में धमाकेदार कमाई करती हैं. इस साल ईद पर भारत रिलीज हुई जिसने सलमान की पिछली फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए जानते हैं सलमान की ईद पर रिलीज फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बारे में. दबंग-2010 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग रिलीज हुई थी. इसमें सलमान चुलबुल पांडे के किरदार में नज़र आए जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा नज़र आईं थीं. इस फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ की कमाई की थी. बॉडीगार्ड- 2011 2011 में ईद पर सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' रिलीज हुई जिसने 21.60 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नज़र आईं थीं. ये फिल्म हिट हुई थी. इस में सलमान ने बॉडीगार्ड लवली सिंह का किरदार निभाया था. एक था टाइगर- 2012 2012 में ईद के मौके पर टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ थीं. इस फिल्म ने पहले दिन 32.93 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म सुपरहिट भी हुई थी. किक-2014 2013 में ईद पर सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. 2014 में 'किक' रिलीज हुई जिसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नज़र आईं. ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 26.40 करोड़ की कमाई की थी. बजरंगी भाईजान-2015 2015 में सलमान खान 'बजरंगी भाईजान' के अवतार में ईद पर नज़र आए. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर थीं. ये फिल्म लोगों की काफी पसंद आई थी. पहले दिन 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25 करोड़ की कमाई की थी. इसमें सलमान खान ने पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार में नज़र आए थे. सुल्तान- 2016 2016 में सलमान खान अखाड़े में उतरे. ईद पर उनकी फिल्म सुल्तान रिलीज हुई जिसमें उन्होंने हरियाणा के रेसलर सुल्तान अली का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नज़र आईं. ये फिल्म भी खूब चली. इसने पहले दिन 36.54 करोड़ की कमाई की थी. ट्यूबलाइट- 2017 2017 में सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई लेकिन इसे लोगों ने पसंद नहीं किया. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. पहले दिन इस फिल्म ने 21.15 करोड़ की कमाई की थी. रेस 3- 2018 ट्यूबलाइट फ्लॉप होने के बाद सलमान खान की रेस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई. रेस 4 में सलमान खान नज़र आए जिसे काफी पसंद किया गया. रेस की पिछली फिल्मों की तुलना में इस फिल्म की आलोचना भी हुई. इसमें सलमान के साथ डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस नज़र आईं थीं. इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी. भारत-2019 इस साल ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'भारत' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सलमान खान के अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और इसने पहले दिन कुल 42.30 करोड़ की कमाई की है. ये सलमान की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म भी बन गई है.