Friday Release : आज बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो रही है. जहां एक तरफ सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. वहीं, विल स्मिथ स्टारर एक्शन ड्रामा 'बैड ब्वॉज फॉर लाइफ' भी आज ही रिलीज हो रही है. इसके अलावा आज हिमेश रेशमिया स्टारर 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' भी आज ही रिलीज हो रही है. आज बॉक्स ऑफिस पर मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म 'गुल मकई' भी रिलीज हो रही है.


जवानी जानेमन : इस फिल्म से आज बॉक्स ऑफिस पर एक और स्टार किड ने अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने डेब्यू किया है. फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और तब्बू भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें एक बच्ची अपने बिगड़े हुए मां-बाप को एक दूसरे से मिलवाती है. फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. इसमें चंकी पांडे भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.





हैप्पी हार्डी एंड हीर : हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं. इस लव स्टोरी में उनके साख सोनिया मान नजर आ रही हैं. जिसका निर्देशन राका सेन ने किया है. वहीं इसकी कहानी और इसका म्यूजिक खुद हिमेश रेशमिया ने लिखी है.


बैड ब्वॉज फॉर लाइफ: हॉलीवुड फिल्म बैड बॉयज फॉर लाइफ भी आज ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस साथ में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन बिलाल फलाह और आदिल एल अर्बी ने किया है.





गुल मकई: मलाला यूसुफजई के जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म 'गुल मकई' भी आज एक अहम संदेश के साथ रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन अमजद खान ने किया है और इसमें कई नामी एक्टर नजर आएंगे. इनमें दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और दिवंगत एक्टर ओमपुरी भी हैं. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी,अभिमन्यु सिंह और आरिफ जकारिया भी हैं.