Bollywood Flashback: सिनेमा प्रेमियों के लिए फिल्मी कहानियों को चाय की चुस्कियों के साथ सुनना या पढ़ना कोई नई बात नहीं है. पुराने जमाने में लोग रूपहले पर्दे की कहानियों और डायलॉग्स का मजा टेप रिकॉर्डर पर उनकी सीडी चलाकर लिया करते थे. वहीं, अब इन्हीं का आनंद खबरों के जरिए लिया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात के बारे में सोचा है कि इन फिल्मी सितारों की असल जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो फिल्मी कहानी से कम नहीं होतीं. अगर नहीं तो आज हम बॉलीवुड के जिस दिलचस्प और हैरतअंगेज किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, उस पर गौर फरमाइएगा. आज फ्राइडे फ्लैशबैक में हम बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको काटने से सांप की मौत हो गई थी.


इस फिल्म निर्देशक से जुड़ा है किस्सा


सांप के काटने से इंसान को मरते तो पूरे जमाने ने देखा है, लेकिन सवाल तब उठता है, जब किसी इंसान को काटकर सांप मर जाए. हुए न हैरान....यह सुनने में तो फिल्मी कहानी की स्क्रिप्ट लगती है, लेकिन यह किस्सा एकदम असली है और रूपहले पर्दे से जुड़े एक निर्देशक की जिंदगी का है. यकीन मानिए बॉलीवुड को 'फूल और पत्थर', 'तलाश', 'हलचल', 'पापी' जैसी शानदार फिल्में देने वाले दिवंगत निर्देशक ओपी रल्हन को काटने के बाद सांप की मौत हो गई थी.


जिंदगी में ऐसे आई मुसीबत


'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' कहावत ओपी रल्हन पर बिल्कुल सटीक बैठती है. यह उन दिनों की बात है, जब ओपी रल्हन साल 1981 में अपनी फिल्म 'प्यास' की शूटिंग में व्यस्त थे. इस फिल्म के एक सीन में सांप का इस्तेमाल किया जाना था. ऐसे में ओपी रल्हन की फिल्म के सेट पर सांप के साथ एक सपेरे को बुलाया गया था. एक तरफ अभिनेताओं की टोली सीन शूट करने की तैयारी कर रही थी तो दूसरी तरफ सपेरे ने भी पूरी तरह कमर कस ली थी. हालांकि, इस बीच ओपी रल्हन के मन में सांप को छूने की इच्छा हुई, जो उनके साथ-साथ सपेरे के लिए भी मुसीबत का सबब बन गई.


सांप ने बनाया निर्देशक को शिकार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ओपी रल्हन ने सांप को छूना चाहा तो जीव ने अपनी प्रवृति दिखाते हुए फन फैला दिया और पलटकर उनका अंगूठा पकड़ लिया. ऐसा होते ही ओपी रल्हन घबरा गए और उन्होंने वही किया, जो कोई भी आम इंसान करता. निर्देशक ने सांप की गर्दन को कसकर दबोच लिया और उसे सेट पर दूर फेंक दिया. सांप के काटने के बाद ओपी रल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे सेट पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में निर्देशक को एंटीडोड दिया.  


जब डसना सांप को पड़ गया भारी


इस हादसे के बाद सेट पर डर का माहौल था, लेकिन ओपी रल्हन ने तबीयत में सुधार होते ही शूटिंग दोबारा शुरू करा दी. जब वह शूटिंग सेट पर पहुंचे तो उनकी नजर कोने में मुंह लटकाए बैठे सपेरे पर पड़ी. उन्होंने उससे सांप के बारे में पूछा तो सपेरे ने जवाब दिया कि आपने इतनी जोर से उसे दबाकर फेंका था कि मेरा सांप मर गया.


Box Office Clash: शाहरुख खान और स्पाइडर मैन के बीच भिड़ंत, 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश