नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जितने सशक्त नेता थे उतना ही साहित्य से उनका लगाव था. उनकी कविताएं आज जन-जन की जुबान पर हैं. ऐसा नहीं है कि उनकी लेखनी को चाहने वाले केवल राजनीतिक गलियारों में ही मिलते हैं बल्कि फिल्मी जगत में भी उनकी लेखनी के कई प्रशंसक मिलते हैं. उनकी कविताओं के बारे में तो आप जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वो पहले राजनेता हैं जिन्हें स्क्रीन अवॉर्ड से मिला था. साल 1999 में आई एलबम 'नई दिशा' को बेस्ट नॉन फिल्म लिरिक्स कैटेगरी में स्क्रीन अवॉर्ड दिया गया था. इस एलबम में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को लता मंगेशकर, जगजीत सिंह जैसे दिग्गज सिंगर्स ने अपनी आवज दी थी. हालांकि वो इस अवॉर्ड को लेने वहां नहीं पहुंच सके थे. बाद में उनके निवास पर आकर उन्हें ये दिया गया था.
इसके बाद साल 2002 में उनकी कविता 'क्या खोया' का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया और इसे अपनी बुलंद आवाज दी थी गजल गायक जगजीत सिंह ने, इतनी ही नहीं इस वीडियो में शाहरुख खान भी नजर आए थे, साथ ही इसमें महानायक अमिताभ बच्चन की भी आवाज सुनाई दी थी. बता दें पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद आज 92 साल की उम्र में निधन हुआ. पिछले 66 दिनों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. यहां उन्हें यूरिन में इनफैक्शन की शिकायत के बाद 11 जून को भर्ती कराया गया था. साल 2009 में अटल जी को आघात (स्ट्रोक) लगा था और इसके बाद उन्हें बोलने में समस्या होने लगी थी. करीब तीन सालों से उन्हें किसी सार्वजिक सभा में नहीं देखा गया.