'परमाणु' की कमाई में जबरदस्त उछाल, पहले वीकएंड में कमाए लिए इतने करोड़
ABP News Bureau | 28 May 2018 12:15 PM (IST)
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म की शुरुआत पहले दिन थोड़ी धीमी रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने पहले वीकएंड में करीब 20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म की शुरुआत पहले दिन थोड़ी धीमी रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने पहले वीकएंड में करीब 20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 4.82 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन करीब 58 प्रतिशत उछाल के साथ फिल्म ने 7.64 करोड़ कमाए. रविवार को भी फिल्म की कमाई में बढ़त जारी रही और फिल्म ने 8.32 करोड़ रुपए की कमाई की. आपको बता दें कि ‘परमाणु: स्टोरी ऑफ पोखरण’ भारत में 1935 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई है. फिल्म में जॉन अब्राहम, बोमन ईरानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है. जॉन से जब पूछा गया कि इस कहानी को दर्शकों से कहने की जरूरत क्यों महसूस हुई? इस पर जॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि आज के युवाओं को पता नहीं है कि 20 साल पहले मई 1998 में क्या हुआ था." जॉन ने बताया, “मैं राजीव गांधी की हत्या, और परमाणु परीक्षणों से बहुत प्रभावित था. इन दो घटनाओं ने मेरे जीवन की दिशा निर्धारित की है, जो इसके बाद लगाए गए प्रतिबंध से जुड़े हैं. मैं किसी कॉलेज में जाने की योजना बना रहा था, (लेकिन मैं) इसकी वजह से नहीं जा सका. इसे लेकर पहले गुस्सा आया था, तो समझ में आया कि यह (परमाणु शक्ति हासिल करने का दर्जा) भारत को महान बना सकता है.. मैंने एक भारतीय की तरह सोचना शुरू कर दिया और राष्ट्रवादी की तरह महसूस करना शुरू कर दिया.