मुंबई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार का निधन के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. लाल बनारसी साड़ी में सजी श्रीदेवी के माथे पर बड़ी बंदी, होंटों पर लिपिस्टिक और गले में हार है. पार्थिव शरीर के पास सफेद फूल पड़े हैं. तस्वीरों से साफ है कि श्रीदेवी अपने आखिरी सफर भी वही जलवा दिखा जिस नज़ाकत के साथ उन्होंने बीते पांच दशक तक बॉलीवुड से लेकर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा को अपना योगदान दिया. अचानक निधन और दुबई से शव लाने में तीन दिन की बर्बादी के बाद भी उनकी खूबसूरती को किसी नज़र लग पाई. अब ऐसा एहसास होता है कि हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह चुकी श्रीदेवी अब बोल उठेंगी. हम सब की यही ख्वाहिश है, लेकिन हम जानते हैं कि कुदरत से करिश्मे की उम्मीद बेकार है, इसलिए हम इस तस्वीर को देखकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.

एबीपी न्यूज़ ने आपको पहले ही बता दिया था कि श्रीदेवी को आज दुल्हन अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. श्रीदेवी को लाल बनारसी साड़ी पहनाई गई है. श्रीदेवी दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही है, उनकी मांग भरी हुई है. उन्हें देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि वो अभी उठकर खड़ी हो जाएंगी और बोल पड़ेंगी.

बता दें कि आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. यहां पर रेखा, दीपिका, हेमा, जया सहित बहुत से बॉलीवुड और टीवी सितारे उनका अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद दोपहर 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली गई है, जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी.

अंतिम दर्शन के बाद श्रीदेवी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. श्रीदेवी का शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ दिखा. यहां पर उनकी दोनों बेटियों सहित पूरा परिवार भी नज़र आया.

अभी शव यात्रा शुरू हो गई है जिसमें उनके साथ  पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी, अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर मौजूद हैं. श्माशान घाट में अंतिम संस्कार तीन बजकर तीस मिनट पर होगा.

श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. मंगलवार रात को दुबई से उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा और हवाईअड्डे से ग्रीन एकर्स ले जाया गया. ग्रीन एकर्स कॉम्प्लेक्स ने दिवंगत अभिनेत्री के सम्मान में होली के मौके पर मनाए जाने वाले जश्न को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी के निधन पर मीडिया कवरेज को पूरी तरह गलत ठहराना सही नहींः अन्नू कपूर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनुष्का शर्मा ने कैंसिल की ‘परी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग WATCH: ‘चांदनी’ के आखिरी दीदार को सड़कों पर दौड़े सैकड़ों फैंस Photos: श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने अरबाज, उर्वशी सहित कई बड़े सितारे पहुंचे