'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' में दिखेगी 'जग्गा जासूस' के जीवन की झलक
एजेंसी | 18 Dec 2016 01:44 PM (IST)
मुंबई: दर्शकों को 20 दिसंबर को 'द वर्ल्ड ऑफ जग्गा' के जरिए मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' की पहली झलक देखने का मौका मिलेगा. फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "निर्माता एक विपणन पहल के तौर पर 20 दिसंबर को 'वर्ल्ड ऑफ जग्गा' का प्रदर्शन करने जा रहे हैं, जिसमें जग्गा जासूस की जिंदगी से जुड़े रोचक और मजेदार लम्हे दिखाए जाएंगे." सूत्र ने कहा कि यह कंटेंट अन्य ट्रेलर्स और टीजर्स से अलग होगी. डिजनी द्वारा निर्मित 'जग्गा जासूस' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ हैं. फिल्म सात अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.