सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' ने ओवरसीज में पहले दिन की इतनी कमाई, क्लिक कर पढें
ABP News Bureau | 22 Dec 2017 10:20 PM (IST)
टाइगर जिंदा है की भारत में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग के साथ ओपनिंग हुई है. वहीं, ओवरसीज की बात करें तो फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म आज भारत में रिलीज हो गई है. इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ रिलीज होने वाली फिल्मों में इस फिल्म ने अपनी जगह बना ली है. टाइगर जिंदा है की भारत में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग के साथ ओपनिंग हुई है. वहीं, ओवरसीज की बात करें तो फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं औऱ ये आंकड़े देखकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं. यहां पढ़ें फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फुल रिव्यू बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में फिल्म करीब 24 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और वहां इसने करीब 61.48 लाख. दूसरा आंकड़ा न्यूजीलैंड से आया है, फिल्म को वहां करीब 19 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और वहां फिल्म ने करीब 32.07 लाख रुपए की कमाई की है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्या कुछ कमाल कर पाई है इसके आंकड़े फिलहाल नहीं सामने नहीं आए हैं.