Mission Mangal Box Office Collection : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार फिल्म 'मिशन मंगल' लेकर आए हैं. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी है. मिशन मंगल ने पहले दिन 29.16 करोड़ की शानदार कमाई की है. अपने पहले ही दिन की कमाई से इस फिल्म ने अक्षय कुमार की सभी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''मिशन मंगल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाकेदार शुरुआत की है. छुट्टि का दिन होने के कारण फिल्म को बड़ा बूस्ट मिला है. ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. गुरुवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 29.16 करोड़ की कमाई की है.''

 

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड का फायदा मिलने वाला है. आज शुक्रवार है उसके बाद शनिवार और रविवार को फिर से छुट्टी है और इसका पॉजिटिव असर फिल्म पर दिखाई दे सकता है.  'मिशन मंगल' भारत के साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.