FIR Against Sunny Deol:  सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. मगर अब ये फिल्म एक सीन को लेकर विवादों का हिस्सा बन गई है. जालंधर के थाना सदर में जाट मूवी के एक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जालंधर में जाट मूवी में काम करने वाले बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया  गया है.

ये है आरोपएफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है. पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज इसे लेकर रोष व्यक्त कर रहा है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे दृश्य डाले, जिनसे एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी. 

बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल

जाट बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक करीब 62 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अब ये कमाई कम होने वाली है क्योंकि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी वजह से जाट के कलेक्शन में अच्छी खासी गिरावट आने वाली है.

जाट 2 की अनाउंसमेंट की

जाट की सक्सेस के बाद सनी देओल ने जाट 2 की भी अनाउंसमेंट कर दी है. जाट 2 का लेवल अप होने वाला है. अभी से अनाउंसमेंट करके लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: विक्की कौशल ने बताया कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म, लिख डाला लंबा-चौड़ा पोस्ट