रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की ओर से पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर में उन्होंने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.

इस मामले को लेकर अब एसपी सिटी पटना विनय तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले मां जांच जारी है और फिलहाल इसे लेकर कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. जांच की एक दिशा है और टीम उसकी दिशा में आगे बढ़ रही है. एफआईआर को पब्लिक कर दिया गया है उसमें के के सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर जांच हो रही है.''

दरअसल, कानूनन तौर पर एफआईआर वहां दर्ज की जाती है जिस थाना क्षेत्र में अपराध या घटना घटित होती है. ऐसे में सुशांत सिंह खुदकुशी मामला मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के तहत आता है. मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच लगातार कर भी रही है. लेकिन अब खास परिस्थितियों का हवाला देते हुए सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार में इस मामले को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

केके सिंह ने 25 जुलाई को बिहार के राजीवनगर थाना में जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसमें उन्होंने रिया सहित उनके पूरे परिवार पर आरोप लगाया है. बिहार में दर्ज एफआईआर संख्या 241/20 मामले में रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को के खिलाफ आईपीसी की धारा 340, 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.