इस बार दशहरा का त्योहार सिनेमा लवर्स के बहुत शानदार होने वाला है. 1 से 3 अक्टूबर के बीच थिएटर्स में बॉलीवुड, साउथ से लेकर कई पंजाबी और हॉलीवुड फिल्में तक रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
- फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं.
- इसके अलावा मनीष पॉल, अभिनव शर्मा और अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म का हिस्सा है.
- 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को शशांक खेतन ने डायरेक्ट किया है.
कांतारा चैप्टर- 1
- 2022 की फिल्म 'कांतारा' की सक्सेस के बाद से ही फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.
- ऋषभ शेट्टी 'कांतारा चैप्टर- 1' में बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. वो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.
- ये फिल्म 2 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
इक्कीस
- 'इक्कीस' भी दशहरा पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
- इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.
- 'इक्कीस' में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे.
निक्का जेलदार 4
- पंजाबी फिल्म 'निक्का जेलदार 4' भी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
- सोनम बाजवा और एमी विर्क स्टारर ये फिल्म पहले 28 अगस्त को रिलीज होने वाली थी.
- लेकिन पंजाब में आई बाढ़ की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी.
सिंह वर्सेज कॉर 2
- 'सिंह वर्सेज कॉर 2' साल 2013 की फिल्म सिंह वर्सेज कौर का सीक्वल है.
- नवनीत सिंह की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी-फिल्म है 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
- इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज गिल लीड रोल में दिखाई देंगे.
द स्मैशिंग मशीन
- स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' 3 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
- बेनी सफ्दी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट और रयान बेडर दिखाई देंगे.
- इसके अलावा बास रटन और अलेक्जेंडर उसिक भी फिल्म का हिस्सा हैं.
रूफमैन
- अमेरिकी क्राइम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'रूफमैन' भी 3 अक्टूबर को रिलीज होगी.
- डेरेक सियानफ्रांस के डायरेक्शन में बनी फिल्म चैनिंग टैटम, कर्स्टन डंस्ट और बेन मेंडेलसोहन जैसे स्टार्स दिखाई देंगे.
ये रीजनल फिल्में भी दशहरा पर होंगी रिलीज
- तेलुगु फिल्म 'मटन सूप' और मराठी फिल्म 'वड़ा पाव' भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
- इसके अलावा धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' 1 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी.