Films Based On Plane Crash: फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह के टॉपिक पर फिल्में बनती आई हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमें प्लेन क्रैश का दर्दनाक मंजर दिखाया गया है. इस लिस्ट में अजय देवगन की 'रनवे 34', 'अलाईव', 'फ्लाइट' और 'स्नेक्स ऑन अ प्लेन' शामिल हैं. ये फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
रनवे 34
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कोचीन में खराब मौसम से निपटने के बाद, दो पायलट तिरुवनंतपुरम में जोखिम भरी लैंडिंग करते हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, अंगिरा धार और आकांक्षा सिंह जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

अलाईव
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'अलाईव' जब उनका प्लेन एंडीज पर्वत सीरीज में क्रैश जाता है. उरुग्वे की रग्बी टीम को जिंदा रहने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. फ्रैंक मार्शल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर अवलेबेल है.
फ्लाइट
2012 की फिल्म 'फ्लाइट' को रॉबर्ट जेमेकिस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक एयरलाइन पायलट की कहानी है जो क्रैश हुए प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड करके एक बड़ी दुर्घटना को टाल देता है. इससे वो रातोंरात हीरो बन जाता है. इस फिल्म में डेनजल वॉशिंगटन, डॉन चीडल, केली रेली, जॉन गुडमैन, ब्रूस ग्रीनवुड और मेलिसा लियो जैसे स्टार्स शामिल हैं. 'फ्लाइट' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
स्नेक्स ऑन अ प्लेन
डेविड आर एलिस के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्नेक्स ऑन अ प्लेन' साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एफबीआई एजेंट नेविल फ्लिन को एक ऐसे प्लेन की कमान संभालने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसमें जहरीले सांप भरे होते हैं. इन सांपों को एक गैंगस्टर जानबूझकर छोड़ता है ताकि एक शख्स उसके खिलाफ गवाही न दे सके. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.