Hindutva Motion Poster Released: हिंदी सिनेमा में दिलवाले और दिलजले जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण राजदान (Karan Razdan) फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में करण के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिंदुत्व (Hindutva) चैप्टर वन- मैं हिंदू हूं का लेटेस्ट मोशन पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट आशीष शर्मा (Ashish Sharma), अंकित राज और टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है.

रिलीज हुआ हिंदुत्व का लेटेस्ट मोशन पोस्टर

गौरतलब है कि डायरेक्टर करण राजदान की फिल्म हिंदुत्व काफी सालों से चर्चा का विषय बनी हुई है. हिंदुत्व का इससे पहले एक मोशन पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था. जिसमें फिल्म के लीड एक्टर आशीष शर्मा शंख बजाते हुए दिख रहे थे. इस बीच गौर किया जाए हिंदुत्व के लेटेस्ट मोशन पोस्टर की तरफ तो हाल ही में आशीष शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हिंदुत्व फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में आपको फिल्म की अन्य स्टार कास्ट अंकित राज और सोनारिका भदोरिया की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि करण राजदान की ये फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी. जिसके तहत हिंदुत्व चैप्टर वन- मैं हिंदू हूं, इस मूवी का का पहला भाग होगा. इस मोशन पोस्टर के साथ आशीष शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि- अज्ञानता से ज्ञान की यात्रा, अंधकार से प्रकाश की ओर चलता है हिंदुत्व. बता दें कि ये इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल की पूरी कर ली गई थी. 

कब रिलीज होगी हिंदुत्व

हिंदुत्व (Hindutva) के मोशन पोस्टर के रिलीज के बाद फैन्स की एक्साइमेंट बढ़ गई है. डायरेक्टर करण राजदान की इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं बात की जाए हिंदुत्व की रिलीज डेट के बारे में तो आशीष शर्मा (Ashish Sharma) स्टारर ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हालांकि इस फिल्म के टाइटल से ऐसा प्रतीत होता है कि हिंदुत्व की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: लंबे बालों में सलमान खान का दिखा डैशिंग अंदाज, लुक के साथ फिल्म के टाइटल से उठाया पर्दा

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने किया अगली फिल्म 'आशिकी 3' का ऐलान, एक्ट्रेस के नाम से जल्द उठेगा पर्दा