नई दिल्लीः आज तड़के 4 बजे रानी मुखर्जी के पिता और फिल्ममेकर राम मुखर्जी का नि‍धन हो गया. राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे.

वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अस्पताल में उनका नि‍धन हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके जुहू स्थित घर जानकी कुटीर लाया जा चुका है. दोपहर 2 बजे विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, 84 वर्षीय राम मुखर्जी का ब्लड प्रेशर अचानक बहुत कम हो गया था. सुबह लगभग 5 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

फिल्ममालिया स्टूडियोज के संस्थापकों में से एक, राम मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ हम हिन्दुस्तानी और लीडर जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपनी बेटी रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'राजा की आएगी बारात' भी बनाई.